ये अजीब नाम वाले स्टेशन भारत में ही है
भारत
में कुल 8000 रेलवे स्टेशन हैं मगर कुछ स्टेशन के नाम तो इतने मजेदार है
की आप हस्ते हस्ते लोट पोट हो जाओगे वहीँ कुछ ऐसे भी हैं की आप उनका नाम
भी सही से ना ले पाओ
1.डिवैन नगर
डिवैन नगर स्टेशन तृश्शूर, केरल का स्टेशन है
2.उदगमंडलम
उदगमंडलम रेलवे स्टेशन ऊटी, तमिलनाडू राज्य में है
3.लोट्टेगोल्लहल्लि
इसे तो एक बार में पढना भी मुश्किल है लोट्टेगोल्लहल्लि रेलवे स्टेशन बंगलौर, कर्नाटक में है
4.टुंग
इसका नाम तो छोटा है लेकिन अजीब भी है टुंग रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र राज्य में है
5. काला बकरा
ये स्टेशन का नाम है अब हंसना मत कम से कम आप इसे पढ़ और याद तो रख सकते हो, ये जालंधर, पंजाब में है
6.वेंकटनरसिम्हराजुवारिपेटा
इसे अगर पढना मुश्किल हो तो ऐसे पढ़िए
वेँकट-नरसिंह-राजु-वारि-पेट, सोचिये अगर ट्रेन में किसी ने आपसे पूछ लिया कौन सा स्टेशन है तो आप क्या कहेंगे यह चित्तोड, आंध्रप्रदेश में है
7.कलट्टर बक गंज
यह अजीब स्टेशन बरेली, उत्तर प्रदेश में है
8. दीघा
यह स्टेशन पश्चिम बंगाल में है
9. ईब
नाम से तो इसको हरयाणा राज्य में होना चाहिए पर यह ओडिशा में है
10.चिंचपोकली
ये कोई छिपकली का नाम नहीं है यह मुम्बई का रेलवे स्टेशन है
11.सिंगापुर रोड
नाम पर मत जाना यह ओडिशा भारत में ही है
![p1qckylsnqfljkggwkr6](https://lh3.googleusercontent.com/blogger_img_proxy/AEn0k_vnLZzR3nO-0VjXOYIDUtwlttNpk3e6A0tKgep-Wji29UYGFGv7I33MPtrzHYVasmUidZmjl1f6eI943lx9KtUKUGuEq5to9dBQ6zpgcRD-jjtjnW1cl8cOMA20z5dCy3Fcbu5VW2BLL4OwGj4=s0-d)
No comments:
Post a Comment