Thursday, October 20, 2016

जानते हैं चेक पर लिखे नम्बरों का मतलब


जानते हैं चेक पर लिखे नम्बरों का मतलब


आमतौर पर चेक का इस्तेमाल सभी करते है इस दिए गए अमाउंट, साइन, नाम और चेक नंबर के बारे में सब जानते है। लेकिन आपने कभी इस पर लिखे 23 डिजिट के नंबर पर गौर किया है। इस पर लिखे हर नंबर का कुछ न कुछ मतलब होता है चलिए आज हम आपको बताते है इन 23 डिजिट का मतलब!

1. चेक नंबर

जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है कि चेक के शुरुआत की 6 डिजिट चेक नंबर कहलाती है रिकॉर्ड के लिए चेक नंबर काम आता है।

2. एमआईसीआर कोड (MICR CODE)

इसका मतलब है Magnetic Ink Corrector Recognition होता है। यह सीरीज के अगले नौ अंक होते है यह नंबर दर्शाता है कि चेक किस बैंक से जारी हुआ है। इसे चेक रीडिंग मशीन पढती है। ये नौ अंक तीन भागों में बटें होते है।

सिटी कोड

सीरिज की पहली तीन डिजिट आपके शहर का पिन कोड को दर्शाती है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि चेक किस शहर से है।

बैंक कोड

अगली तीन डिजिट यूनिक कोड होता है। हर बैंक का यूनिक कोड होता है। उदाहरण के तौर पर ICICI का 229 आदि।

ब्रांच कोड

हर बैंक का ब्रांच कोड अलग होता है। यह कोड बैंक से जुड़े हर ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल किया जाता है।

3. बैंक अकाउंट नंबर

अगली छह डिजिट बैंक अकाउंट नंबर होती है। यह नंबर नयी चेक बुक्स में होता है। पहले की जो पुरानी चेक बुक्स होती थी उसमे यह नंबर नही होता था।

4. ट्रांस्जेक्शन आईडी

आखिरी की दो डिजिट ट्रांस्जेक्शन आईडी होती है। 29, 30 और 31 नंबर एट पार चेक को दर्शाते है। 09, 10 और 11 लोकल चेक को दर्शाते है।

No comments: