Wednesday, June 7, 2017

1 जुलाई से आपको रेल सफर में मिलेगी ये सुविधा


भारत में रेल यातायात का सबसे प्रचलित और सस्ता साधन है, इसी के चलते इसकी मांग भी खूब है. 1 जुलाई से रेलवे के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं कौन-से है वो नियम जो 1 जुलाई से होंगे लागू.
1-
1 जुलाई से रेलवे के तत्काल टिकट से जुड़ा एक नियम बदल जाएगा. नए नियम के तहत तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको 50 फीसदी रिफंड मिलेगा. इससे पहले रेलवे तत्काल टिकट कैंसिल करने पर एक भी पैसा रिफंड नहीं करता था चाहे वह टिकट ऑनलाइन बुक कराई हो या फिर टिकट काउंटर से.
2-
एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. 1 जुलाई के बाद अगर आप एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच में ही टिकट बुक करना होगा. वहीं दूसरी ओर स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय पहले जैसा ही यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
3-
रेलवे ने लोगों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई से आपको वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे ने फैसला किया है कि अब लोगों को सिर्फ कंफर्म टिकट दिया जाएगा या फिर आरएसी टिकट दिया जाएगा. वेटिंग लिस्ट के टिकट के झंझट से अब मुक्ति मिल जाएगी.
4-
अभी तक रेलवे की तरफ से सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही टिकट जारी किया जाता है. 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों को सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि अन्य कई भाषाओं में भी टिकट उपलब्ध कराएगा. इसके लिए पहले भाषा का चुनाव करना होग

No comments: