किसी पुरुष के बुरे वक्त की ओर इशारा करती हैं ये तीन बातें
अक्सर कई लोग छोटी-छोटी परेशानियों के कारण यह बोलते हैं कि उनकी किस्मत खराब है। आमतौर पर किस्मत खराब होने से यही आशय होता है कि जैसा हमने सोचा है, वैसा न हो या सोची गई चीजें प्राप्त न हो तो मान लिया जाता है कि किस्मत खराब है। जबकि छोटी-छोटी परेशानियों की वजह से किस्मत खराब नहीं हो सकती है। आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के लिए तीन ऐसी स्थितियां बताई हैं, जब वाकई में यही आभास होता है कि व्यक्ति की किस्मत खराब है।
वृद्धकाले मृता भार्या बन्धुहस्ते गतं धनम्।
भोजनं च पराधीनं त्रय: पुंसां विडम्बना:।।
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि किसी पुरुष की पत्नी जवानी में मर जाए तो वह दूसरा विवाह कर सकता है, लेकिन बुढ़ापे में पत्नी का मरना दुर्भाग्य की बात है।
किसी भी व्यक्ति के लिए बुढ़ापे में पत्नी का साथ सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यदि बुढ़ापे में पत्नी मरती है तो फिर से विवाह हो पाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में पत्नी के बिना वृद्ध पुरुष ठीक से जीवन व्यतीत नहीं कर सकता है। इसी वजह से बुढ़ापे में पत्नी का मरना, किसी भी पुरुष के लिए दुर्भाग्य की बात होती है।
आचार्य चाणक्य ने दूसरी बात ये बताई है कि यदि कोई पुरुष किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित होता है, किसी दूसरे व्यक्ति का दिया हुआ खाना खाता है, पराए लोगों का गुलाम बनकर रहता है तो ऐसे पुरुष का जीवन नर्क के समान है। पुरुष को हमेशा कर्मशील रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment