Monday, January 26, 2015

Alone 2015 Movie Full HD 300MB Free Download

Alone 2015 Movie Full HD 300MB Free Download
Filmfare provided for it a 3 stars and said “The main motivation behind why Alone will work is for its suggestive bundling. Those searching for a veritable frightening motion picture will just get awful repeats of scenes from The Conjuring and other prominent Hollywood passage.” Talking about the exhibitions “Bipasha Basu and Karan Singh Grover dive profound into their separate feelings and give great exhibitions. Both look completely dazzling in the casings. Times Of India provided for it a 2.5 and said “When you begin to expose what’s underneath, you don’t wind up frightened shitless. Also isn’t that what Alone is intended to do?” Although discussing the leads the analyst said that “Bipasha looks exotic and Karan Singh Grover makes an intriguing wide screen debut.

Movie Features

  • High Speed Download
  • High Quality
  • Single Click Download
  • Alone 2015 Movie Full HD 300MB Free Download

Movie Details

    • Movie Name    :     Alone (2015)
    • Movie Size       :     350 MB
    • Movie Quality   :    480p HD
    • Movie Type      :     Horror

      Alone (2015) on IMDb4.3/10

Movie Images

Alone 2015 Movie Full HD 300MB Free Download
Alone 2015 Movie Full HD 300MB Free Download
Alone Full Movie HD Download

Friday, January 16, 2015

entre for Personnel Talent Management (CEPTAM) DRDO ADMIT CARD


Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM) 
A Unit of 
Defence Research & Development Organisation (DRDO)
CEPTAM-07 Advt. : DRDO ENTRY TEST-2014
 
Employment News Date:27th Sep - 03rd Oct, 2014      Cut-off Date 17th Oct 2014  
     Date of Exam:01st Feb, 2015


  Candidates Admit Card Download

[Please choose an option for downloading the Admit Card]

Application No:
 
 
 
Write Your Name, Post Code, Date of Birth and Mobile No. as written in Application Form.

 
 

in case you are not able to find your data on basis of above given option than contact to our helpdesk
Phone No. : 011-23882323 | E-mail : drdoentrytest@gmail.com

New Search

Saturday, January 10, 2015

किसी पुरुष के बुरे वक्त की ओर इशारा करती हैं ये तीन बातें

किसी पुरुष के बुरे वक्त की ओर इशारा करती हैं ये तीन बातें

अक्सर कई लोग छोटी-छोटी परेशानियों के कारण यह बोलते हैं कि उनकी किस्मत खराब है। आमतौर पर किस्मत खराब होने से यही आशय होता है कि जैसा हमने सोचा है, वैसा न हो या सोची गई चीजें प्राप्त न हो तो मान लिया जाता है कि किस्मत खराब है। जबकि छोटी-छोटी परेशानियों की वजह से किस्मत खराब नहीं हो सकती है। आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के लिए तीन ऐसी स्थितियां बताई हैं, जब वाकई में यही आभास होता है कि व्यक्ति की किस्मत खराब है।
वृद्धकाले मृता भार्या बन्धुहस्ते गतं धनम्।
भोजनं च पराधीनं त्रय: पुंसां विडम्बना:।।
 
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि किसी पुरुष की पत्नी जवानी में मर जाए तो वह दूसरा विवाह कर सकता है, लेकिन बुढ़ापे में पत्नी का मरना दुर्भाग्य की बात है।
 
किसी भी व्यक्ति के लिए बुढ़ापे में पत्नी का साथ सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यदि बुढ़ापे में पत्नी मरती है तो फिर से विवाह हो पाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में पत्नी के बिना वृद्ध पुरुष ठीक से जीवन व्यतीत नहीं कर सकता है। इसी वजह से बुढ़ापे में पत्नी का मरना, किसी भी पुरुष के लिए दुर्भाग्य की बात होती है।

आचार्य चाणक्य ने दूसरी बात ये बताई है कि यदि कोई पुरुष किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित होता है, किसी दूसरे व्यक्ति का दिया हुआ खाना खाता है, पराए लोगों का गुलाम बनकर रहता है तो ऐसे पुरुष का जीवन नर्क के समान है। पुरुष को हमेशा कर्मशील रहना चाहिए।
 
जो पुरुष दूसरों पर आश्रित रहते हैं, वे कभी भी अपनी आजादी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्हें हर काम के लिए अपने अन्नदाता और पालक से सहयोग लेना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों से बचना ही पुरुष के लिए श्रेष्ठ रहता है, अन्यथा यही आभास होगा कि व्यक्ति की किस्मत खराब है।

Friday, January 2, 2015

हथेली की यह रेखाएं बताती हैं कैसे और कितने धनवान बनेंगे

palmistry money line हमारे हमारे आंख,नाक और दूसरे अंगों की तरह हथेली की रेखाओं का भी अर्थ है। समुद्रशास्त्र में हाथेली की रेखाओं,अंगों की बनावट और चेहरे के अनुसार व्यक्ति की खूबियों और कमियों का उल्लेख किया गया है। इसमें बताया गया है कि कौन सी रेखा आपको भाग्यशाली बनाती है। किन रेखाओं से आपकी आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलती है। आइये देखें आपकी हथेली में कौन सी रेखा आपके धन संपत्ति का हाल बताती है।
palmistry money line

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिनकी हथेली में जीवन रेखा गोल होती है। मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हो और उन पर त्रिकोण का चिन्ह बना हो ऐसी हस्तरेखा बड़ी ही शुभ होती है। ऐसे व्यक्ति को समय-समय पर अचानक धन का लाभ मिलता रहता है।
palmistry money line

जिन व्यक्तियों की हथेली में भाग्यरेखा मोटी से पतली होती चली जाए या फिर भाग्यरेखा हथेली के अंत स्थान यानी मणिबंध से शुरु होकर शनि पर्वत तक जाए तो यह इस बात का सूचक है कि व्यक्ति को व्यवसाय में खूब सफलता मिलेगी। ऐसा व्यक्ति व्यवसाय से खूब धन कमाता है।

palmistry money line

हस्तरेखा विज्ञान में कहा गया है कि जिनकी हथेली में जीवन रेखा गोल होती है और मस्तिष्क रेखा तथा भाग्य रेखाएं निर्दोष होती वह धनवान होते हैं। ऐसी रेखाओं के साथ जीवन रेखा से उदय होने वाली भाग्य रेखा कई भागों में बंटी हो यानी शाखायुक्त हो तब व्यक्ति अपार धन संपदा का मालिक होता है।

palmistry money line
जिन व्यक्तियों की हथेली भारी और चैड़ी होती है। उंगलियां कोमल और नरम होती होती है वह बहुत धनवान होते हैं। इन्हें धन की कभी कमी नहीं होती है। इनका कोई काम धन की कमी से रुकता नहीं है।
palmistry money line
जिनकी हथेली में शनि पर्वत यानी मध्यमा उंगली के पास आकर दो या इससे अधिक रेखाएं आकर ठहरती हैं उन्हें एक नहीं बल्कि अनेक तरफ से धन और सुख मिलता है। शनि पर्वत अगर उठा हुआ हो और जीवन रेखा घुमावदार या गोल हो तब व्यक्ति बहुत ही धनवान और संपत्तिशाली होता है।
palmistry money line
मस्तिष्क रेखा टूटी हुई न हो या इसे कोई अन्य रेखा काटती नहीं हो यानी मष्तिष्क रेखा में कोई दोष नहीं हो। भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा से निकलती हो और हाथ मांसल,गुलाबी हो तब यह संकेत है कि व्यक्ति खूब धनवान होगा। इनकी आय करोड़ों में होगी।

palmistry money line
जिन व्यक्तियों की उंगलियां सीधी और पतली होती है। हृदय रेखा सीधे बृहस्पति पर्वत यानी इंडेक्स फिंगर के नीचे आकर खत्म होती हो और भाग्य रेखा एक से अधिक होती ऐसे व्यक्ति धन संपत्ति के मामले में बड़े ही भाग्यशाली होते हैं। यह नौकरी करें या व्यवसाय इनकी आमदनी करोड़ों में होती है।

palmistry money line
चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचे और इस पर कहीं त्रिभुज का चिन्ह बन रहा हो तब व्यक्ति की आय सामान्य रहती है। चन्द्र पर्वत से निकली हुई पतली रेखा अगर मस्तिष्क रेखा पर आकर ठहर जाए तो व्यक्ति भावुकता के कारण अपने भाग्य की हानि करता रहता है। ऐसे व्यक्ति की आय भी सामान्य रहती है।
palmistry money line
भाग्य रेखा मोटी से पतली हो या सीधे शनि पर्वत पर जाए, उंगलियां पतली और सीधी हों शनि व अन्य ग्रहों के स्थान हथेली में उत्तम हों और हाथ का रंग साफ हो तो तब व्यक्ति को अचानक धन लाभ होता है और वह धनवान बन जाता है।