Sunday, May 3, 2020

श्रमिक रजिस्ट्रेशन form. MOVED OUT FROM GUJARAT


C -19 Lockdown Exemption Pass for Movement out of Gujarat
1.(Fisrt of all open website https://www.digitalgujarat.gov.in on digital Gujarat portal)
2.New Registration Option (Citizen) l;,[S8 SZMP(If you are using digital gujarat portal first time than select on \ New Registration Option (Citizen) in the website https://www.digitalgujarat.gov.in)
3. (Click here for new Regisration)
4.(Clicking on the above button will open a new registration form fill up the required details like your birthday ,mobile no and create a password) (password should be alphanumeric with minimum six digits) 
5.(Than after click on save button)
6. Registered User you have to login with your registered id(Your user name is your registered email id or registered mobile no) and password
7.




श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू हो चुकी है | यह सहायता केंद्र सरकार द्वारा उन प्रवासी मजदूर, टूरिस्‍ट्स, स्‍टूडेंट्स और तीर्थयात्रियों के लिए है जो दूसरे राज्यों में फंसे है| यहां हम आपको बताएंगे कि Iश्रमिक स्पेशल ट्रेन से कैसे जाएं घर?
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन ( एफएफएफएफ) में यात्रा करने लिए कोई ऑनलाइन टिकट की आवश्यकता नहीं है | बस आपको नजदीकी नोडल ऑफिसर के यहां जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा|
  • नोडल ऑफिसर एक लिस्ट तैयार करेंगे उसके बाद यह लिस्ट रेलवे को भेजी जाएगी |
  • स्टेशन पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और स्वस्थ पाए जाने पर ही आपको ट्रेन में बैठने कि अनुमति दी जाएगी |
  • लेबर स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए अपने फेस को कवर करना जरूरी है |
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) or कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा |
  • रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए खाना (भोजन) और पानी की व्यवस्था कर ली है |
  • जब ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएगी तो वहां फिर से स्क्रीनिंग की जाएगी | अगर कोरोनावायरस के लक्षण मिलते है तो आपको क्ववारंटीन में भेजा जाएगा |
  • अगर स्क्रीनिंग में लक्षण नहीं मिलते हैं तो आप अपने घर जा सकते है |

Saturday, May 2, 2020

Migrant Workers Registration COVID-19- BIHAR

Migrant Workers Registration COVID-19 Help

BIHAR STATE


COVID-19 राष्ट्रीय आपदा अंतर्गत अति आवश्यक सेवा हेतु यात्रा के लिए e-Pass निर्गत करने का आवेदन-पत्र

अगर आप स्मार्टफोन के माध्यम से आवेदन देना चाहते हैं, तो इस QR Code को स्कैन करें और लिंक को Browser में Copy - Paste करें।