मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं। इसी साल रेलवे ने ग्रुप डी और तकनीशियन पद के लिए सूचना जारी किया था। इस सूचना के तहत 64000 ग्रुप डी और 26000 +25000टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने को कहा गया था। लेकिन मात्र एक लाख पल के लिए दो करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। जिसके कारण से रेलवे को परीक्षा कराने में थोड़ी परेशानी हो रही है। आज के इस लेख में मैं आपको रेलवे द्वारा जारी किया गया परीक्षा की तिथि के बारे में बताऊंगा।

The source of the image is www.google.com
रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर ने परीक्षा की तिथि को लेकर एक जरूरी घोषणा किया है। इस घोषणा के अनुसार रेलवे बहुत जल्द ही परीक्षा करा सकती हैं। यह परीक्षा अगस्त महीने में होने की संभावना है। इस परीक्षा को तीन शिफ्ट में किया जाएगा और यह परीक्षा तकरीबन एक से डेढ़ महीने चलेगी। फिलहाल बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन आने के कारण से रेलवे उम्मीदवारों के फॉर्म का चयन कर रही है।

The source of the image is www.google.com
सूचना के अनुसार उम्मीदवारों के नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार से उनके परीक्षा का तिथि घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम का शुरुआती अक्षर ए,बी,टी,ओ,एल,ई है। उनके परीक्षा का तिथि 12 अगस्त होगा। जिन उम्मीदवारों का शुरुआत का अक्षर आर, वाई,एच,एन है। उनका परीक्षा का तिथि 18 अगस्त होगा। जिन उम्मीदवारों का नाम का शुरुआती अक्षर के,एम,भी से है। उनका परीक्षा 26 अगस्त को होगा और जिनका सी,आई,एस अक्षर से नाम शुरू है। उनका 9 सितंबर को परीक्षा होगा और बाकी अन्य अक्षर से नाम शुरुआत होने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा 16 सितंबर को होगा।

The source of the image is www.google.com

मेरे प्यारे दोस्तों मेरा सौभाग्य है कि आप न्यूज़ पढ़ने के लिए इस ब्लॉग में पधारे हैं। इससे भी अच्छे जीवन शैली के लेखों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे