VIEW YOUR GROUP D EXAM CENTER AND EXAM DATE
परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों हेतु यात्रा प्राधिकार के लिए लिंकLogin Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass
RRB ने जारी किए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि व शहर के लिए जारी किए एडमिट कार्ड
VIEW YOUR EXAM CENTER CLICK HERE
CEN_02_2018_Level_1_Posts_
RRB रेलवे ग्रुप D परीक्षा तिथी व जगह देखने के लिए अपने अपने रेलवे जॉन कि ओफिशीयल वेबसाइट पर जाए व लिंक मे लोगिन करे
आप निम्न वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे :
RRB गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (www.rrbranchi.gov.in)
RRB सिंकदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
RRB बेंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुबनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
आपसभी को मैं बता दूँ की आज 09 सितम्बर को सिर्फ उन ही students के लिए Exam Date जारी की गई है जिनकी परीक्षा 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2018 के बीच होगी। बाकी सभी candidates के लिए परीक्षा तिथि and center 13 सितम्बर को जारी की जायेगी।👍🏻
...✍🏻
जिनकी परीक्षा 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2018 के बीच वाले स्टूडेंट्स यहां निचे दिए लिंक पे क्लिक करके देख सकते है।
VIEW YOUR EXAM CENTER CLICK HERE
रेलवे ने जारी किया परीक्षा की तिथि
मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं। इसी साल रेलवे ने ग्रुप डी और तकनीशियन पद के लिए सूचना जारी किया था। इस सूचना के तहत 64000 ग्रुप डी और 26000 +25000टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने को कहा गया था। लेकिन मात्र एक लाख पल के लिए दो करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। जिसके कारण से रेलवे को परीक्षा कराने में थोड़ी परेशानी हो रही है। आज के इस लेख में मैं आपको रेलवे द्वारा जारी किया गया परीक्षा की तिथि के बारे में बताऊंगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर ने परीक्षा की तिथि को लेकर एक जरूरी घोषणा किया है। इस घोषणा के अनुसार रेलवे बहुत जल्द ही परीक्षा करा सकती हैं। यह परीक्षा अगस्त महीने में होने की संभावना है। इस परीक्षा को तीन शिफ्ट में किया जाएगा और यह परीक्षा तकरीबन एक से डेढ़ महीने चलेगी। फिलहाल बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन आने के कारण से रेलवे उम्मीदवारों के फॉर्म का चयन कर रही है।
सूचना के अनुसार उम्मीदवारों के नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार से उनके परीक्षा का तिथि घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम का शुरुआती अक्षर ए,बी,टी,ओ,एल,ई है। उनके परीक्षा का तिथि 12 अगस्त होगा। जिन उम्मीदवारों का शुरुआत का अक्षर आर, वाई,एच,एन है। उनका परीक्षा का तिथि 18 अगस्त होगा। जिन उम्मीदवारों का नाम का शुरुआती अक्षर के,एम,भी से है। उनका परीक्षा 26 अगस्त को होगा और जिनका सी,आई,एस अक्षर से नाम शुरू है। उनका 9 सितंबर को परीक्षा होगा और बाकी अन्य अक्षर से नाम शुरुआत होने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा 16 सितंबर को होगा।
मेरे प्यारे दोस्तों मेरा सौभाग्य है कि आप न्यूज़ पढ़ने के लिए इस ब्लॉग में पधारे हैं। इससे भी अच्छे जीवन शैली के लेखों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे
मेरे प्यारे दोस्तों मेरा सौभाग्य है कि आप न्यूज़ पढ़ने के लिए इस ब्लॉग में पधारे हैं। इससे भी अच्छे जीवन शैली के लेखों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे