Saturday, December 2, 2017

Employees' Provident Fund Organisation, India E-PF (UAN PASSBOOK STATUS)


Dear EPF Members !!
  • Member Passbook service is available at www.epfindia.gov.in [ Our Services >> For Employees >> Member Passbook ]
  • Aadhaar Based Online Claim Submission
  • Seeded Aadhaar against activated UAN is mandatory for online claim submission.
  • Other frequently used services are available at www.epfindia.gov.in
  • EPFO services are now available on the UMANG (Unified Mobile APP for New Governance). The UMANG APP can be downloaded by giving a missed call 9718397183. The APP can also be downloaded from UMANG website or from the play/app stores. Erstwhile EPF mobile services are being discontinued
Benefits of Registration
  • Download/Print your Updated Passbook anytime.
  • Download/ Print your UAN Card.
  • Update your KYC information.
NOTE
  • Members with authenticated Aadhaar and Bank details seeded against their UAN can now submit their PF Withdrawal/Settlement/Transfer claims online.
  • One mobile number can be used for one registration only.
  • A member can view the passbooks of the EPF accounts which has been tagged with UAN.
  • The facility of passbook is not available for members of establishments having exemption under the EPF Scheme 1952.
Important Links

Tuesday, October 24, 2017

यदि आपके सोने का तरीका भी ऐसा है तो आप एक खास इंसान हो

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि हर आदमी का सोचने का तरीका अलग-अलग होता है। आदमी को जिस स्थति में सोना सबसे अच्छा लगता है या आदमी को जिस स्थति में सोने में आराम मिलता है वह उसी स्थिति में सोना सबसे ज्यादा पसंद करता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के सोने के तरीके को लेकर उसके स्वभाव को जानने के बारे में लिखा गया है। आज हम आपको सोने की स्थति के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए देखयदि आपके सोने का तरीका भी ऐसा है तो आप एक खास इंसान होते हैं।



पीठ के बल सीधा हो कर सोने वाले लोग
     
दोस्तों हम आपको बता दें कि इस स्थति से सोने वाले लोग ज्यादा बुद्धि वाले लोग होते हैं। ऐसे लोग किसी भी काम को लगन से पूरा करते हैं। इन लोगों को असफलता बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है और ज्यादातर कार्यो को सफल करके ही आराम करते हैं।

पेट के बल सोने वाले लोग

दोस्तों हम आपको बता दें की ऐसे लोग जो कि पेट के बल सोते हैं वह बिंदास लोग होते हैं। इन लोगों को अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा प्रेम होता है और यह अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं और हमेशा ही मस्ती के मूड में रहते हैं।

तिरछा होकर सोने वाले लोग

दोस्तों हम आपको बता दें कि इस स्थति से सोने वाले लोग अधिक सोचने वाले लोग होते हैं, उनके मन में हमेशा कुछ न कुछ टेंशन चलती ही रहती है। ऐसे लोग ज्यादा क्रिएटिव होते हैं और हमेशा कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं।

करवट लेकर पैरों को मोड पर सोने वाले लोग

दोस्तों हम आपको बता दें की ऐसे लोग बहुत ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों को कठिन कार्य को करने में बहुत ज्यादा मजा आता है। ऐसे लोग गणित के विषयों में बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं और यह खेलों में कुछ ज्यादा ही रुचि लेते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरुर कीजिए और आगे भी एसी ही खबर पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें

Wednesday, June 7, 2017


अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे *"हाऊस"* कहते हैं...
जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें *"होम"*कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें *"मकान"* कहते हैं...और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है
उन्हें *"फ्लैट"* कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है
उन्हें *"बंगला"* कहतेहैं।


अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे *"हाऊस"* कहते हैं...
जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें *"होम"*कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें *"मकान"* कहते हैं...और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है
उन्हें *"फ्लैट"* कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है
उन्हें *"बंगला"* कहतेहैं।


गर्लफ्रेंड पूछ रही थी कल मुझसे, क्या तुम मुझे याद करते हो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मुस्कुराकर हमने जवाब दिया, पागल अगर याद करना इतना आसान होता तो सब याद कर कॉलेज में टॉप नही कर लेता।






1 जुलाई से आपको रेल सफर में मिलेगी ये सुविधा


भारत में रेल यातायात का सबसे प्रचलित और सस्ता साधन है, इसी के चलते इसकी मांग भी खूब है. 1 जुलाई से रेलवे के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं कौन-से है वो नियम जो 1 जुलाई से होंगे लागू.
1-
1 जुलाई से रेलवे के तत्काल टिकट से जुड़ा एक नियम बदल जाएगा. नए नियम के तहत तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको 50 फीसदी रिफंड मिलेगा. इससे पहले रेलवे तत्काल टिकट कैंसिल करने पर एक भी पैसा रिफंड नहीं करता था चाहे वह टिकट ऑनलाइन बुक कराई हो या फिर टिकट काउंटर से.
2-
एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. 1 जुलाई के बाद अगर आप एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच में ही टिकट बुक करना होगा. वहीं दूसरी ओर स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय पहले जैसा ही यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
3-
रेलवे ने लोगों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई से आपको वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे ने फैसला किया है कि अब लोगों को सिर्फ कंफर्म टिकट दिया जाएगा या फिर आरएसी टिकट दिया जाएगा. वेटिंग लिस्ट के टिकट के झंझट से अब मुक्ति मिल जाएगी.
4-
अभी तक रेलवे की तरफ से सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही टिकट जारी किया जाता है. 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों को सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि अन्य कई भाषाओं में भी टिकट उपलब्ध कराएगा. इसके लिए पहले भाषा का चुनाव करना होग

Sunday, April 9, 2017

अब तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर मिलेगा 50 फीसदी रिफंड

Related image 
अब तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर मिलेगा 50 फीसदी रिफंड
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ट्रेन की तत्काल के तहत बुक टिकट को कैंसिल करवाने पर 50 फीसदी रिफंड देगा. यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 1 जुलाई से नियमों में बदलाव किया जा रहा है, जिसमें तत्काल टिकट कैंसिलेशन पर 50 प्रतिशत रिफंड के अलावा पेपरलेस टिकटिंग और कन्फर्म टिकट देना शामिल है.

तत्काल टिकट का एक-एक घंटे तक बुकिंग टाइम बढ़ाया जाएगा
इसके साथ ही एसी और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का एक-एक घंटे तक बुकिंग टाइम बढ़ाया जाएगा. अभी एसी क्लास में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 जबकि स्लीपर क्लास के टिकट की बुकिंग 11 से 12 बजे तक होती है. दोनों के समय को एक-एक घंटे बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है. हालांकि ट्रेन के चार्ट रिलीज होने तक तत्काल टिकट करवाने का प्रावधान है, बशर्ते तत्काल का कोटा बकाया हो. यात्री सुविधाओं को बढ़ाते हुए रेलवे एक जुलाई से यह बदलाव करेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंजूरी मिलने के बाद क्रिस सिस्टम में बदलाव कर यात्रियों को नई सुविधाएं दी जाएंगी. यात्रियों को कंफर्म और आरएसी बर्थ अलॉट की जाएगी.
यात्रियों के लिए और भी होंगी कई सुविधाएं 
अभी तक टिकट पर केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषा लिखी होती थी. अब कई भाषाओं में जानकारी लिखी होगी. इसके अलावा एक ही नंबर की दो अलग-अलग ट्रेन चलाने की भी तैयारी हो रही है. इसके अलावा सभी प्रीमियम ट्रेनों में शुरू किए गए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को समाप्त किया जाएगा. यह 6 महीने के लिए ट्रायल पर था लेकिन रिजल्ट बहुत सकारात्मक नहीं रहे. इसके अलावा प्रीमियम ट्रेन राजधानी और शताब्दी में पावर कोच को हटाकर यात्री कोच लगाया जाएगा. पावर कोच को हटाना भी एक नया ट्रायल है.
लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के टिकट होंगे बंद
लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के टिकट बंद किए जाएंगे. शताब्दी ट्रेनों में सफर के बढ़ते रुझान के मद्देनजर यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध करवाने के लिए कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी. रेलवे वेटिंग लिस्ट टिकट बुकिंग सिस्टम को 1 जुलाई से बंद करेगा. शताब्दी ट्रेनों के यात्रियों को पेपरलैस टिकटिंग की सुविधा मिलेगी, उनके दिए मोबाइल नंबर पर टिकट मिलेगी.
विभिन्न भाषाओं में होगा टिकट 
आईआरसीटीसी द्वारा इस समय सिर्फ अंग्रेजी भाषा में टिकट जारी की जा रही हैं. 1 जुलाई से यात्रियों को हर भाषा में टिकट उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए भाषा का चुनाव करना होगा.

Wednesday, April 5, 2017

JCECE 2017 +Polytechnic Application Form – Apply Online

JCECE
2017 Application Form – Apply Online
http://jceceb.jharkhand.gov.in/Links/exam_notice.aspx

JCECE 2017 Application Form – JCECE 2017- Jharkhand Combined Entrance competitive Examination Board is going to conduct the entrance exam for the admission into first year B.E/B.Tech courses. The candidates will need to apply under the PCM group. The applications must be submitted online at the official website. You are advised to go through the important details to keep a track of the process.
The application form for JCECE can be filled from 03 April 2017 and the last to fill the form is 24 April 2017. The exam will be held on 07 May 2017. For all of you who are interested in applying, we have listed all the necessary steps to follow that are required to go through while the form filling.

Event Dates
Availability of Application form 03 Apr 2017
Last date for submission of online application 24 Apr 2017
JCECE Application Form 2017

Aadhar card is mandatory to apply for JCECE 2017. Candidate may apply for J.C.E.C.E. – 2017 Online.

Apply Online
http://www.jceceb.nic.in/GenRegsyStem/root/Home.aspx?appFormId=JCECEBEE17

Forgot Registration Number
Forgot Password
 Application Fee

Apply On line.    Below given  link copy or click
http://www.jceceb.nic.in/GenRegsyStem/root/Home.aspx?appFormId=JCECEBEE17

http://www.jceceb.nic.in/GenRegsyStem/root/Home.aspx?appFormId=JCECEBEE17



Application Fee

Subject Group General/BC-I/BC-II SC/ST
PCM                    Rs. 900                 Rs. 450/-
*Application fee once paid will not be refunded (full or partial) under any circumstances.

Step I

Application from
Image upload
Fee payment
For New candidate Registration fro JCECE 2017
Select the title of the exam “Engineering Entrance competitive Examination 2017”.
Select the icon “Apply”.
Read the instructions before proceeding to apply.
Enter the details -> Personal Details – > Candidate’s Name – > Father’s Name – > Mother’s Name – > Date of Birth – > Gender- Male/Female/Transgender – > Parent Domicile- Jharkhand – >Category – > General/ SC/ ST/ BC I/ BC-II – > Person with Disability (PwD)- Select “Yes” or “No” as applicable – > Servicemen Quota- Select “Yes” or “No” as applicable – > Residential Eligibility- Permanent/Local – > Annual Family Income – >Nationality – > Aadhaar No
Course and Exam City Option – > Apply for- mention the course you are applying for.
1st City Choice- fill the required space with the choices available.
2nd City Choice-fill the required space with the choices available.Educational Qualification | Qualification | Pass status | Course/Stream Name | Board University
| Passing Year | Marks | Roll no./Enroll no. | Institute Name & Address | Pincode
Communication Details
Address
Locality
City/Town/Village
State
District
Pincode
Email Address
Mobile Number
Landline with STD code
Choose Password
Choose password- choose a password that is easily rememberable but a strong one with at least 8-10 characters long and some special characters
Confirm password
Security Question
Security Answer
Security Pin
Enter security Pin
The image will contain the digits to be entered. please observe the text carefully
“Submit” the details.
Step II Upload Images

Step III Payment

The candidates are advised to check the details of the amount that they need to pay according to their category. Please note that if the candidate has filled in the wrong amount and it has been already processed, the amount remitted will not be refunded in any case. The amount that the candidates need to pay towards the completion of application form of JCECE 2017 is shown in the table.

For Already Registered Students of JCECE 2017:-

If you are a registered user, enter the details
Application form- enter the application number which you will receive after the application form is filled.
Application number -the application number will be displayed when you complete the application form at initial registration.
Password- the password that you are typing must be the same.
Enter Security pin- the typed text must same as shown in the box.
Security pin- the text carrying the pin digits will be displayed in the box.
Sign in- you will notice a link at the bottom of the log in space.
If you have Forgotten your password for JCECE 2017:-

You can reset your password by choosing the reset password option.
you can reset the password either by
choosing the security question and its answer selected by you during the form filling Or
using a verification code which will be sent to your by the medium of SMS to your registered mobile number.
Select “Continue”.
Get password by finding you application number for JCECE 2017
Select the link application number provided below the login.
Select the application from the title for which you are seeking application number.


Tuesday, April 4, 2017

विकल स्कीम--VIKALP Scheme IRCTC NOTICE

  • विकल स्कीम

महत्वपूर्ण पैसेंजर जानकारी: - कृपया ध्यान दें

    
VIKALP का चयन करने का यह मतलब नहीं है कि वैकल्पिक ट्रेन में यात्रियों को पुष्टि की गई बर्थ प्रदान की जाएगी। यह ट्रेन और बर्थ उपलब्धता के अधीन है
    
वैकल्पिक ट्रेन में एक बार पुष्टि होने पर, रद्द करना शुल्क वैकल्पिक ट्रेन में अपनी बर्थ / ट्रेन स्थिति के अनुसार होगा।
    
इस योजना में, आपके बोर्डिंग और टर्मिनिंग स्टेशन पास क्लस्टर स्टेशनों में परिवर्तित हो सकते हैं।
    
आपको मूल ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट से 12 घंटे के बीच चुना और प्रस्थान करने वाली किसी भी वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित किया जा सकता है, जिसमें आपने बुक किया है।
    
VIKALP योजना का विकल्प बाद के स्तर पर बुक बुक किए गए टिकट इतिहास लिंक के माध्यम से चार्टर्ड करने से पहले उपलब्ध है।
    
चार्टिंग के बाद पीएनआर स्थिति की जांच करें।
सामान्य नियम और शर्तें:



    
यह योजना सभी ट्रेन प्रकारों और कक्षाओं के यात्रियों के लिए लागू की गई है।
    
बुकिंग कोटेशन और रियायत के बावजूद यह योजना सभी प्रतीक्षा सूची यात्रियों के लिए लागू होती है।
    
इस योजना के अंतर्गत, यात्री VIKALP स्कीम के लिए अधिकतम 5 ट्रेनों का चुनाव करेंगे।
    
विकल ने यात्रियों का इंतजार कर लिया था और इंतजार में बुक किया था और चार्टर्ड के बाद पूरी तरह से प्रतीक्षा की गई प्रतीक्षा सूची को केवल वैकल्पिक ट्रेन में आवंटन के लिए माना जाएगा।
    
पूरी तरह से WL यात्रियों को VIKALP के लिए चुना गया, चार्टिंग के बाद पीएनआर स्थिति की जांच करनी चाहिए।
    
यात्री से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा या किराए के अंतर के लिए किसी भी धनवापसी प्रदान की जाएगी।
    
या तो पीएनआर के सभी यात्री या कोई भी एक ही कक्षा में वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के आधार पर रेलवे द्वारा परिभाषित स्टेशनों के क्लस्टर के बीच किसी भी स्टेशन से एक ट्रेन को स्थानांतरित करने के लिए यात्रियों को उसी समानता पर गंतव्य स्टेशन की सेवा के लिए स्थानांतरित करने के लिए माना जा सकता है।
    
VIKALP ने वैकल्पिक ट्रेन में आवास उपलब्ध कराए जाने वाले यात्रियों को अपनी मूल ट्रेन के प्रतीक्षा सूचीबद्ध चार्ट में नहीं देखा होगा। वैकल्पिक ट्रेन में ट्रांसफर किए गए यात्रियों की एक अलग सूची को कन्फर्मड और विटिलिस्ट चार्ट के साथ चिपकाया जाएगा।
    
वैकल्पिक आवास आवंटित यात्री को वैकल्पिक एआरएस / एसएमएस के अधिकार पर वैकल्पिक ट्रेन में जा सकता है।
    
प्रतीक्षा करें मूल ट्रेन के सूचीबद्ध यात्रियों को मूल ट्रेन में बोर्ड की अनुमति नहीं दी जाएगी यदि वैकल्पिक आवास आवंटित किया गया है।
    
एक बार वैकल्पिक ट्रेन में वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में सामान्य यात्रियों के रूप में माना जाएगा और उन्नयन के लिए पात्र होंगे।
    
दुर्लभ परिस्थितियों में, यात्रियों को, जिन्हें वैकल्पिक आवास प्रदान किया गया है, चार्ट तैयारी के समय में वैकल्पिक ट्रेन की संरचना में आखिरी मिनट के परिवर्तन के कारण वैकल्पिक ट्रेन में खाली / पुनः आवंटित हो सकते हैं। इसलिए, अंतिम स्थान के लिए वैकल्पिक ट्रेन के चार्ट तैयार करने के बाद यात्रियों को वैकल्पिक आवास प्रदान करने के बाद पीएनआर स्थिति की जांच करनी चाहिए।
    
यह जानकारी कॉल सेंटर (13 9), पीआरएस जांच काउंटर, स्टेशनरी पर स्थापित यात्री संचालन जांच टर्मिनलों और www.indianrail.gov.in पर वेब जांच के लिए उपलब्ध होगी
    
जब VIKALP ने यात्री विकल्प को रद्द करने का विकल्प चुना है, उसके बाद एक वैकल्पिक आवास दिया गया है, उसे एक कन्फर्मड यात्री के रूप में माना जाएगा और रद्दीकरण नियम तदनुसार लागू होंगे।
    
मूल गाड़ी और वैकल्पिक रेलगाड़ी के बीच किराया के अंतर के लिए कोई वापसी नहीं, तात्काल शुल्क सहित, फिर से आवंटित यात्रियों को दिया जाएगा।
    
एक बार यात्री चुनने के बाद वैकल्पिक आवास आवंटित किया गया है, यात्रा संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि आवश्यक हो, यात्री को टिकट रद्द करना होगा और संशोधित यात्रा के लिए एक नया टिकट बुक करना होगा।
    
जब कोई यात्री वैकल्पिक आवास आवंटित किया गया है, तो वैकल्पिक ट्रेन में अपनी यात्रा नहीं की है, तो वह टीडीआर अनुरोध दाखिल करके रिफंड के लिए दावा कर सकता है।
    
एक बार VIKALP योजना के तहत चयनित ट्रेन सूची को बदला नहीं जा सकता है।
    
VIKALP योजना को एक बार सफलतापूर्वक चुने जाने पर बदला नहीं जा सकता।

-------------------------------------------------------------------------------------------------

VIKALP Scheme





IMPORTANT PASSENGER INFORMATION:- PLEASE NOTE
  • Opting for VIKALP does not mean that confirmed berth will be provided to passengers in alternate train. It is subject to train and berth availability.
  • Once confirmed in Alternate train, Cancellation charges will be as per your berth/train status in alternate train.
  • In this scheme, your boarding and terminating station might change to nearby cluster stations.
  • You can be transferred to any alternate train opted and departing between 30 minutes to 12 Hours from the scheduled departure of original train, in which you have booked.
  • Option of VIKALP scheme is available at later stage before charting also through booked ticket history link.
  • Please check PNR status after charting.
GENERAL TERMS AND CONDITIONS:
  • This scheme is implemented for passengers of all train types and classes.
  • The scheme is applicable to all waiting list passengers irrespective of booking quota and concession.
  • Under this scheme, passengers will opt max 5 trains for VIKALP scheme.
  • VIKALP opted passengers who booked in waiting and remain fully Wait listed after charting will only be considered for allotment in the alternate train.
  • Fully WL passengers opted for VIKALP should check PNR status after charting.
  • No extra charges shall be taken from passenger or any refund shall be provided for difference of fare.
  • Either all passengers of a PNR or none will be transferred to alternate train in same class. The passenger can be considered for shifting to a train leaving from any station amongst the cluster of stations defined by Railways based on the convenience of the passengers to a station serving the destination station on the same analogy.
  • The VIKALP opted passengers who have been provided accommodation in the alternate train will not figure in the wait listed charts of their original train. A separate list of passengers transferred in alternate train will be pasted along with the CONFIRMED and WAITLIST charts.
  • The passenger allotted alternate accommodation can travel in the alternate train on authority of original ERS/SMS.
  • Wait listed passengers of original train shall not be allowed to board the original train if allotted alternate accommodation.
  • Passengers once provided alternate accommodation in alternate train will be treated as normal passengers in alternate train and will be eligible for up gradation.
  • In rare situations, passengers who have been provided alternate accommodation might get dropped/re-allotted in alternate train due to last minute change in composition of the alternate train at the time of chart preparation. So, passengers who have been provided alternate accommodation should check PNR status also after preparation of charts of the alternate train for final status.
  • This information will be available on Call Centre (139), PRS Enquiry Counters, Passenger Operated Enquiry Terminals installed at stations and WEB ENQUIRY on www.indianrail.gov.in
  • When VIKALP opted passenger opts to cancel, after he has been given an alternate accommodation, he will be treated as a CONFIRMED passenger and the cancellation rules will apply accordingly.
  • No refund for difference of fare between the original train and the alternate train, including Tatkal charges, will be given to re-allocated passengers.
  • Once an VIKALP opted passenger has been allotted alternate accommodation, journey modification will not be permitted. If required, the passenger will have to cancel the ticket and book a fresh ticket for modified journey.
  • When a passenger who has been allotted alternate accommodation has not performed his journey in the alternate train, he can claim for refunds by filing a TDR request.
  • Train list once selected under VIKALP scheme cannot be changed.
  • VIKALP Scheme once successfully opted cannot be changed.

Monday, February 20, 2017

ONLINE EPFO MEMBER - CHECK PF BALANCE


Dear EPF Members !!
  • Download/Print your Updated Passbook anytime.
  • Download/ Print your UAN Card.
  • Update your KYC information.
NOTE
  • One mobile number can be used for one registration only.
  • A member can view the passbooks of the EPF accounts which has been tagged with UAN.
  • The facility of passbook is not available for members of establishments having exemption under the EPF Scheme 1952.