Sunday, August 31, 2014

SEARCH YOUR AADHAR CARD



Unique Identification Authority of India

Planning Commission, Government of India
 
IF YOU DO NOT HAVE ENROLLMENT NUMBER , KINDLY CLICK HERE FOR SEARCH ENROLL NUMBER
Full Name*

Email*
Or
Mobile Number*
   ------  REGISTERED MOBILE NO 
posted by - SHYAM LUCK CLUB-

Friday, August 29, 2014

ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत

ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत

1.

Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत










सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि कुछ लोगों की शारीरिक रचना देखकर ही आप समझ लेंगे कि वह किस्मत के धनी हैं। ऐसे लोगों का यदि साथ मिल जाए तो समझिए सुख-समृद्धि तो मिलती ही है साथ ही आने वाली बलाओं से भी हमारी रक्षा होती है। आइए जानें, किसी को देखकर आप यह कैसे समझेंगे कि वह आपके लिए लकी है या नहीं...
जिस महिला के पैर की मध्यमा उंगली उसके अंगूठे से ज्यादा बड़ी हो, समझिए वह अपने घर वालों के लिए बेहद भाग्यशाली हैं। इनकी वजह से उनके अपनों की फूटी किस्मत तक चमक उठती है।

2

Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत











जिन महिलाओं के बाल कमर तक लंबे हो, वे अपने घर के लिए भाग्यशाली होती हैं। ऐसी महिलाओं का साथ मिलने से आपको अपने काम में सफलता की प्राप्ति हो सकती है।

3.Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वे महिलाएं, जिनकी आंखें काफी बड़ी और मृगनयनी होती हैं, वे भी किस्मत की धनी होती हैं। ऐसी महिला का साथ यदि मिल जाए तो अपने आपको खुशनसीब समझें, क्योंकि उनके साथ के कारण बस आपके काम बनते ही चले जाएंगे।

    4

Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिन पुरुष या महिला के पैर या हथेली में मछली या चक्र के निशान हों, वे भी दूसरों की किस्मत चमकाने वाले होते हैं। इनकी नसीब भी खूब बलवान होता है।

5

Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मत 

 

 

 

 

 

 

 

 

 जिनकी आंखों के नीचे तिल मौजूद हो, उनका साथ आपके नसीब के बंद दरवाजे खोल सकता है।

6

Photo - ऐसे लोगों के साथ से चमक जाती है आपकी भी किस्मतजिन महिलाओं के कान गोल, बेहद छोटे अथवा ज्यादा लंबे हो, कहते हैं उन्हें धन-सम्पत्ति की कभी कोई कमी नहीं होती। ऐसी महिलाओं का साथ जिन्हें मिल जाए, उनकी किस्मत भी चमक उठती है।